50 विकलांग बच्चों को दिये गये विशेष जूते
मालदा : जन्म के बाद से शारीरिक विकलांगता के शिकार होनेवाले 50 बच्चों को आज रोटरी क्लब ऑफ मैंगोसिटी मालदा की ओर से विशेष तरह के जूते दिये गये. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष स्वपन बनर्जी, प्रोफेसर असित दत्त, डॉ देवज्योति बोस, नटराज मुखर्जी आदि उपस्थित थे. डॉ देवज्योति बोस ने बताया कि जिन […]
मालदा : जन्म के बाद से शारीरिक विकलांगता के शिकार होनेवाले 50 बच्चों को आज रोटरी क्लब ऑफ मैंगोसिटी मालदा की ओर से विशेष तरह के जूते दिये गये. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष स्वपन बनर्जी, प्रोफेसर असित दत्त, डॉ देवज्योति बोस, नटराज मुखर्जी आदि उपस्थित थे. डॉ देवज्योति बोस ने बताया कि जिन बच्चों को जूते दिये गये, वे सभी क्लबफूट नामक एक बीमारी से पीड़ित हैं. जन्म के बाद से ही इनके दोनों पैर टेढ़े होने लगे थे.
इस बीमारी का इलाज पहले मालदा में नहीं था. 1989 को जब वह मालदा आये, तब से उन्होंने इस बीमारी का इलाज करना शुरू किया. इस बीमारी के इलाज में काफी खर्च होते हैं, इसलिए इलाज कराना सबके बस की बात नहीं है. दोनों पैर ठीक कराने में कम से कम 25 हजार रुपये चाहिए. रोटरी क्लब इन बच्चों के इलाज के लिए सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया है. 2012 से लेकर अब तक 200 बच्चों का इलाज क्लब की ओर से कराया गया है. आज इन्हें विशेष तरह के जूते दिये गये, जिसके दाम 500 रुपये है. साल में तीन-चार बार ये जूते बदलने पड़ते है. नहाने के वक्त छोड़ कर करीब 23 घंटे ये जूते पहने रहने पड़ते हैं. बच्चे को बड़ा होने के बाद ऑपरेशन करना पड़ता है. डॉ देवज्योति बोस ने रोटरी क्लब की इस पहल की खूब प्रशंसा की.