सिलीगुड़ी : पिछले दिनों सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट ने जिस चार संदिग्ध माओवादियों को गिरफ्तार किया था,उस मामले में सिक्किम पुलिस भी जांच में जुट गयी है. विश्वस्त पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिक्किम पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच के लिए सिलीगुड़ी आयी हुई है.इस पुलिस टीम के सदस्यों ने सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की है.
सूत्रों ने बताया कि जिन चार लोगों की गिरफ्तारी हुयी है उसमें से एक वीर बहादुर गुप्ता सिक्किम के गेजिंग का रहनेवाला है.इसके साथ ही कोलकाता से सीआइडी की टीम भी इस मामले की जांच के लिए सिलीगुड़ी आ चुकी है.यहां उल्लेखनीय है कि जिन चार संदिग्ध माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है वह लोग काफी दिनों से सिलीगुड़ी में सक्रिय थे और संगठन विस्तार के साथ साथ व्यवसायियों को डरा-धमका कर अवैध वसूली के कारोबार में लिप्त थे.
शुक्रवार की रात सेठ श्रीलाल मार्केट स्थित एक लॉज में छापेमारी कर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस को इसके एरिया कमांडर दिलीप त्रिखेत्री (65) को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. ये सभी अपने आप को माओईस्ट गुरिल्ला आर्मी के सदस्य बताते हैं. जिन तीन अन्य आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम दीनेश त्रिखत्री उर्फ इलियास है. यह अपने आप को एरिया कमांडर बताने वाले दिलीप त्रिखेत्री का पुत्र है. ये दोनों तपन इलाके के रहनेवाले हैं.
जबकि दो अन्य आतंकी विमल दोरजी बागडोगरा के गोसाईंपुर और वीर बहादुर गुप्ता सिक्किम के गेजिंग का रहनेवाला है. ये चारों कई महीनों से सिलीगुड़ी में सक्रिय थे और गोजमुमो नेता विमल गुरुंग तथा रोशन गिरी के नाम पर व्यवसायियों से अवैध वसूली करते थे. इस तरह के कई मामले उत्तर बंगाल के विभिन्न थानों मंे दर्ज कराये गये हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ केस नंबर 1304-14, भारतीय दंड संहिता की धारा 386-120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि यह लोग जिस माओइस्ट गुरिल्ला आर्मी से जुड़े होने की बात कर रहे हैं उसकी अभी पहचान नहीं हो पायी है.इस संगठन का नाम पुलिस ने अभी तक नहीं सुना है. इसबीच पुलिस ने सभी आरोपियों को 10 दिनों के रिमांड पर लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है. ये लोग सही में किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए हैं या फिर लोगों के बीच दहशत पैदा करने के लिए अपने आप को आतंकवादी संगठनों का कमांडर बता रहे हैं. इसकी भी जांच की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि कोलकाता से आई सीआइडी की टीम भी इनसे पूछताछ कर रही है.