बंद चाय बागानों के संचालन के लिए आगे आया समवाय बैंक

जलपाईगुड़ी: पूजा के बाद बंद चाय बागानों के सही तरीके से संचालन के लिए जलपाईगुड़ी केंद्रीय समवाय बैंक श्रमिकों को लेकर सहकारिता संचालन समितियों का गठन करेगा. इच्छुक श्रमिकों को लेकर ही इन समितियों का गठन होगा. समितियों को बैंक की ओर से लोन भी मिलेंगे. यह घोषणा जलपाईगुड़ी केंद्रीय समवाय बैंक के चेयरमैन सौरभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2014 1:23 AM

जलपाईगुड़ी: पूजा के बाद बंद चाय बागानों के सही तरीके से संचालन के लिए जलपाईगुड़ी केंद्रीय समवाय बैंक श्रमिकों को लेकर सहकारिता संचालन समितियों का गठन करेगा. इच्छुक श्रमिकों को लेकर ही इन समितियों का गठन होगा.

समितियों को बैंक की ओर से लोन भी मिलेंगे. यह घोषणा जलपाईगुड़ी केंद्रीय समवाय बैंक के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने की. बैंक की ओर से जलपाईगुड़ी जिले के रेड बैंक, धरनीपुर, सुरेंद्र नगर, काठालगुड़ी के अलावा अलीपुरद्वार के बांदापानी व ढेकलापाड़ा चाय बागान में प्रतिनिधि भेजे गये थे.

उन्होंने ने नाम न लेते हुए कहा कि विभिन्न बंद चाय बागानों में श्रमिक यूनियन विभिन्न कमेटी गठित कर कच्ची चाय पत्ती बेच रहे हंै. श्रमिकों को इच्छानुसार मजदूरी दी जा रही है. सहकारिता समिति में श्रमिक यूनियनों को कोई महत्व नहीं दिया जायेगा. जो समिति में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें आवेदन करना होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि कई बंद चाय बागानों में कानूनी समस्याएं हैं. इन समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन व राज्य सरकार को अवगत कराया गया है. जब तक बागानों की बिक्री नहीं हो रही है, बागानों को नये मालिक नहीं मिल रहे हैं, तब तक श्रमिकों को दो जून की रोटी जुगाड़ कर देने के लिए बैंक यह पहल कर रही है. पूजा के पहले ही श्रमिकों के साथ बातचीत का काम पूरा कर लिया जायेगा. पूजा संपन्न होते ही समितियों का गठन किया जायेगा. दूसरी ओर, जिन बंद चाय बागानों में मोबाइल नेटवर्क नहीं है, वहां निजी संस्थाओं के जरिये नेटवर्क चालू किया जा रहा है. बैंक की ओर से मोबाइल गाड़ी के जरिये बैंक में नये अकाउंट खोलने में मदद की जायेगी व मोबाइल हेल्थ केयर सर्विस मुहैया करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version