तृणमूल कांग्रेस ने निकाली रैली

सिलीगुड़ी : सारधा घोटाला मामला तथा यादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ पुलिसिया मारपीट की घटना के बाद आक्रामक विपक्ष के तेवर को ठंडा करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने माटीगाड़ा के मायादेवी क्लब से उत्तरायन गेट तक एक रैली निकाली. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 6:28 AM
सिलीगुड़ी : सारधा घोटाला मामला तथा यादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ पुलिसिया मारपीट की घटना के बाद आक्रामक विपक्ष के तेवर को ठंडा करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने माटीगाड़ा के मायादेवी क्लब से उत्तरायन गेट तक एक रैली निकाली.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विकास के अनेकों काम कर रही हैं. राज्य में हो रहे विकास के कार्यो को देखकर विपक्ष में हताशा है और उनके पास सरकार पर हमला बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है. यही कारण है कि विपक्ष के लोग राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चला रहे हैं. श्री भट्टाचार्य ने आगे कहा कि वाम मोरचा, कांग्रेस तथा भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. वह लोग मुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए हर दिन ही कोई न कोई आरोप लगा रहे हैं.
सारधा मामला तथा यादवपुर विश्वविद्यालय मामले को बेवजह तूल देने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के तमाम हमले का तृणमूल कांग्रेस ने राजनीतिक रूप से जवाब देने की तैयारी कर ली है. यही वजह है कि आज माटीगाड़ा में यह रैली निकाली गई है. इस रैली में तृणमूल कांग्रेस के अनेकों नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version