अफसरों की ली क्लास
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी को दुर्गापूजा से पहले चकाचक करने का दावा फेल होता नजर आ रहा है. मंत्री गौतम देव आज उस समय निगम अधिकारियों पर भड़क उठे, जब वे सफाई अभियान के तहत सुभाष पल्ली, घोघोमाली व हैदर पाड़ा के हाट-बाजारों का परिदर्शन किया. इस दौरान जगह-जगह गंदगी के ढेर को देख कर गौतम […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी को दुर्गापूजा से पहले चकाचक करने का दावा फेल होता नजर आ रहा है. मंत्री गौतम देव आज उस समय निगम अधिकारियों पर भड़क उठे, जब वे सफाई अभियान के तहत सुभाष पल्ली, घोघोमाली व हैदर पाड़ा के हाट-बाजारों का परिदर्शन किया.
इस दौरान जगह-जगह गंदगी के ढेर को देख कर गौतम देव निगम के सफाई अधिकारियों व कर्मचारियों पर आग बबुला हो उठे. सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासनिक भवन में आपातकालीन प्रशासनिक बैठक बुला कर निगम के सभी अधिकारियों की क्लास ली. करीब तीन घंटे की मैराथन बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पूजा से पहले किसी भी हालत में शहर को गंदगी मुक्त एवं सौंदर्यीकरण कर दिया जायेगा. इसके लिए निगम को सफाई कर्मचारियों की टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है.
निगम क्षेत्र के सभी वार्डो की नियमित सफाई के लिए नयी रणनीति का खाका तैयार किया गया है. अब शहर की सफाई सुबह और रात दोनों पहर करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही निगम को हाईटेक झाड़ु(कंपेक्टर व रॉजर) मुहैया करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहर का सौंदर्यीकरण का काम युद्धस्तर पर जारी है. शहर के प्रत्येक वार्डो की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की जा रही है. शहर के रंग-रोगन एवं विभिन्न इलाकों में अत्याधुनिक व एलईडी लाइट लगाने का कार्य जारी है. आज की बैठक में नव नियुक्त प्रशासक, एसजेडीए की सीईओ एवं निगम की चेयर पर्सन आर विमला, निगम आयुक्त सोनम वांग्दी भुटिया समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.