बंद चाय बागान के श्रमिकों को मिला पूजा बोनस

मुख्यमंत्री की पहल से श्रमिक हुए गदगद जलपाईगुड़ी : पूजा बोनस को लेकर डुवार्स के कई चाय बागान बंद हो गये. साथ ही पश्चिम बंगाल चाय विकास निगम के नियंत्रणाधीन दार्जिलिंग व डुवार्स के पांच चाय बागानों को अभी तक पूजा का बोनस नहीं मिला है. इसी बीच जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार जिले के बंद पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2014 7:16 AM
मुख्यमंत्री की पहल से श्रमिक हुए गदगद
जलपाईगुड़ी : पूजा बोनस को लेकर डुवार्स के कई चाय बागान बंद हो गये. साथ ही पश्चिम बंगाल चाय विकास निगम के नियंत्रणाधीन दार्जिलिंग व डुवार्स के पांच चाय बागानों को अभी तक पूजा का बोनस नहीं मिला है.
इसी बीच जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार जिले के बंद पांच चाय बागानों व एक हाल ही में खुले चाय बागान के उम्रदराज चाय श्रमिकों को पूजा का बोनस देकर राज्य सरकार ने उनके चेहरे पर खुशी ला दी. हाल ही में खुले गये जलपाईगुड़ी जिले के रायपुर चाय बागान के 534 श्रमिक, रेड बैंक चाय बागान के 748 चाय श्रमिक, धरनीपुर के 309 चाय श्रमिक, सुरेंद्र नगर के 295 चाय श्रमिक व अलीपुरद्वार जिले के ढेकलापाड़ा के 464 व बांदापानी चाय बागान के 890 चाय श्रमिकों को कुल 3240 श्रमिकों के बैंक अकाउंट में चेक के माध्यम से पूजा बोनस दिया गया.
हर चाय श्रमिक को 1500 रुपये बोनस दिया गया. तृणमूल के जिलाध्यक्ष व जिला परियोजना विकास कमेटी के सदस्य सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि फाइनेंशियल एसिसटेंट फॉर वर्कस ऑफ लॉक आउट इंडस्ट्रीज (फाउलाइ) के तहत हर चाय श्रमिक को 1500 रुपये बोनस के रूप में दिये जा रहे हैं. तृणमूल के श्रमिक संगठन के नेता मिइ मोहंत व मोहन शर्मा ने बताया कि पूजा के पहले चाय बागान श्रमिकों को बोनस मिलने से वे लाभान्वित होंगे.
बोनस घोषणा की खबर मिलते ही बंद चाय बागान में खुशी की लहर दौड़ गयी. जलपाईगुड़ी के सहायक श्रम अधिकारी हीरालाल पान ने बताया कि श्रमिकों के पूजा बोनस के रुपये बैंक में आ गये है. जल्द ही उनके अकाउंट में चला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version