12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधु चाय बागान बंद

जलपाईगुड़ी : पूजा से पहले अलीपुरद्वार के कालचीनी स्थित मधु चाय बागान के बंद हो जाने से बागान के 950 श्रमिक व कर्मचारी बेरोजगार हो गये. श्रमिक असंतोष का बहाना बना कर मंगलवार रात साढ़े 10 बजे के आसपास बागान प्रबंधन के लोग बागान के फैक्टरी के गेट पर सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लटका […]

जलपाईगुड़ी : पूजा से पहले अलीपुरद्वार के कालचीनी स्थित मधु चाय बागान के बंद हो जाने से बागान के 950 श्रमिक व कर्मचारी बेरोजगार हो गये. श्रमिक असंतोष का बहाना बना कर मंगलवार रात साढ़े 10 बजे के आसपास बागान प्रबंधन के लोग बागान के फैक्टरी के गेट पर सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लटका कर चले गये.
विगत 31 अगस्त को कोलकाता में चाय बागानों में 20 प्रतिशत बोनस देने पर फैसला हुआ था. मधु चाय बागान में महालया से पहले ही बोनस दे देने का फैसला श्रमिक व बागान प्रबंधन के बीच हुई बैठक में हुआ था. मधु चाय बागान की माली हालत काफी कमजोर है. इसलिए बागान प्रबंधन ने 20 प्रतिशत के बदले 12 प्रतिशत की दर पर बोनस देने की घोषणा की थी. महालया के दिन सुबह बोनस नहीं पाकर श्रमिकों ने पहले बागान प्रबंधक अमल मजूमदार के साथ मुलाकात की.
बागान मैनेजर ने बताया कि 12 प्रतिशत के हिसाब से दो चरणों में बोनस श्रमिकों को दिया जायेगा. बागान मैनेजर के प्रस्ताव पर राजी नहीं होकर चाय श्रमिक बागान के निवेशक गोपाल गोयल के घर पर उनसे बात करने गये. हालांकि गोपाल गोयल बागान के श्रमिकों के साथ बात करने के लिए राजी नहीं हुए. जिसके बाद चाय श्रमिक काम पर नहीं जाकर बागान के गेट के सामने धरने पर बैठ गये. महालया के दिन रात तक बोनस को लेकर कोई समाधान नहीं निकलने पर रात को श्रमिक अपने-अपने घर चले गये. मंगलवार रात को 11 बजे श्रमिकों को खबर मिली कि चाय बागान प्रबंधन बागान छोड़ कर चला गया.
आदिवासी विकास परिषद के प्रोग्रेसिव टी वर्कर्स यूनियन के नेता सुनील उरांव ने बताया कि श्रमिक शांतिपूर्ण रूप से आंदोलन कर रहे थे. बागान के किसी नियम-कानून को नहीं तोड़ा गया. पूजा के पहले इस तरह से बागान बंद कर देने से श्रमिक परिवारों में निराशा व्याप्त है.
कालचीनी के बीडीओ चंद्र सेन खाति ने बताया कि श्रम दफ्तर व प्रशासन के साथ बैठक कर बागान खोलने की कोशिश की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें