तृणमूल नेता पर लगा यौन शोषण का आरोप, अब तक नहीं हुई है गिरफ्तारी
सिलीगुड़ी: हिल्स तृणमूल सचिव बिन्नी शर्मा पर एक नाबालिग लड़की के साथ दो वर्षो तक शादी का यौन शोषण करने का आरोप लगा है. इस संबंध में अनुसूचित जाति की 16 वर्षीय पीड़ित लड़की ने दार्जिलिंग के सीजेएम कोर्ट में एक मामला दर्ज कराया है. उसके बाद सीजीएम कोर्ट ने इस मामले की जांच का […]
सिलीगुड़ी: हिल्स तृणमूल सचिव बिन्नी शर्मा पर एक नाबालिग लड़की के साथ दो वर्षो तक शादी का यौन शोषण करने का आरोप लगा है. इस संबंध में अनुसूचित जाति की 16 वर्षीय पीड़ित लड़की ने दार्जिलिंग के सीजेएम कोर्ट में एक मामला दर्ज कराया है. उसके बाद सीजीएम कोर्ट ने इस मामले की जांच का आदेश नक्सलबाड़ी थाने को दिया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी तृणमूल कांग्रेस के नेता के खिलाफ सिलीगुड़ी के निकट मिलन मोड़ के कड़ाईबाड़ी की रहनेवाली अनुसूचित जाति की 16 वर्षीय उस लड़की ने कोर्ट में मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि शादी का झांसा देकर दो वर्षो तक उसका यौन शोषण किया गया और अब वह शादी से इनकार कर रहे हैं. इस मामले के सामने आने के बाद ही खलबली मच गयी है, लेकिन अब तक इस मामले में बिन्नी शर्मा की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी खुल कर नहीं कह रहे हैं. क्योंकि यह मामला एक अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का है. इसलिए एचसी-एसटी एक्ट के तहत पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बीच इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर अपनी सफाई दी. वह संवाददाता सम्मेलन में अपनी पत्नी को साथ लेकर आये थे, उन्होंने इन पूरे आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि वह किसी भी रूप से इस मामले में जुड़े हुए नहीं है.
उन्होंने काननू पर भरोसा जताया और कहा कि यदि मैं दोषी होता हूं तो मेरे खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने इस मामले में अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर फंसाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस में इन दिनों जमीन दलालों, तस्करों एवं अवैध कार्यकलाप करने वाले लोगों का बोलबाला हो गया है. वह हमेशा ही इस तरह के लोगों का विरोध करते रहे हैं और इसी वजह से उनको निशाना बनाया गया है. श्री शर्मा ने आगे बताया कि वह आम लोगों के हित में काम करते हैं और इसलिए वह अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं के निशाने पर रहे हैं. इससे पहले उन पर आइएसआइ का एजेंट होने का भी आरोप लगा था. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव को दे दी गयी है.एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने आगे बताया कि वह पुलिस के डर से कहीं भाग नहीं रहे हैं. वह किसी भी प्रकार की जांच का सामना करने के लिए तैयार है.