महिंद्रा ने न्यू जेनरेशन स्कोर्पियो लांच की
सिलीगुड़ी : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने उत्तर बंगाल में पहली बार अपनी नायी गाड़ी न्यू जेनरेशन स्कोर्पियो लांच की है. आज परिवहन नगर स्थित खोकन मोटर्स में आयोजित समारोह के दौरान नॉर्थ बंगाल जेसिस के प्रमुख फादर किनले ने इस गाड़ी को लांच किया. इस अवसर पर खोकन मोटर्स के चेयरमैन गोपाल मजूमदार, सेल्स […]
सिलीगुड़ी : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने उत्तर बंगाल में पहली बार अपनी नायी गाड़ी न्यू जेनरेशन स्कोर्पियो लांच की है. आज परिवहन नगर स्थित खोकन मोटर्स में आयोजित समारोह के दौरान नॉर्थ बंगाल जेसिस के प्रमुख फादर किनले ने इस गाड़ी को लांच किया. इस अवसर पर खोकन मोटर्स के चेयरमैन गोपाल मजूमदार, सेल्स मैनेजर अर्चना टियाज तथा विभिन्न फाइनेंस कंपनियों के अधिकारी उपस्थित थे. इस संबंध में अर्चना टियाज ने बताया कि इस गाड़ी की कीमत 8.51 लाख से शुरू है.