सिक्किम में टैक्सी हड़ताल से पर्यटक हुए परेशान

कई प्राइवेट टैक्सियों ने वसूला मनमाना किराया सिलीगुड़ी : सिक्किम में टैक्सी हड़ताल से पर्यटक व आम यात्री मंगलवार काफी परेशान हुए. सिलीगुड़ी जंक्शन के नजदीक स्थित सिक्किम स्टैंड (एसएनटी) में मंगलवार सुबह से ही पर्यटकों व आम यात्रियों की काफी भीड़ लगी रही. शहर के विभिन्न स्टैंडों से सिक्किम की ओर जाने वाले गैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2014 6:57 AM

कई प्राइवेट टैक्सियों ने वसूला मनमाना किराया

सिलीगुड़ी : सिक्किम में टैक्सी हड़ताल से पर्यटक व आम यात्री मंगलवार काफी परेशान हुए. सिलीगुड़ी जंक्शन के नजदीक स्थित सिक्किम स्टैंड (एसएनटी) में मंगलवार सुबह से ही पर्यटकों व आम यात्रियों की काफी भीड़ लगी रही. शहर के विभिन्न स्टैंडों से सिक्किम की ओर जाने वाले गैर सरकारी टैक्सियों के चक्के सुबह से ही नहीं घुरे.

कुछ गैर सरकारी टैक्सियों के चालकों द्वारा पर्यटकों व यात्रियों से मनमाना किराया वसूला गया. हड़ताल से पर्यटकों व आम यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सिलीगुड़ी एसएनटी बस स्टैंड से अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की गयी. अपने परिवार के साथ गंगतोक जा रहे एक यात्री एआर शेरपा ने बताया कि वह लोग 10 बजे टैक्सी पकड़ने प्राइवेट स्टैंड पर आये थे, लेकिन सिक्किम में हड़ताल के कारण यहां से टैक्सियों का परिचालन बंद बताया गया. अब वह लोग सरकारी बस में ही जाने के लिए बाध्य हैं.

कोलकाता से गंगतोक जा रहे 10 पर्यटकों का एक ग्रुप सुबह से दोपहर तक काफी परेशान रहे. पर्यटक अभिषेक दास ने बताया कि कोलकाता से वह लोग आज तड़के सिलीगुड़ी पहुंचे. अधिकांश टैक्सियां सिक्किम की ओर नहीं जा रही थी, लेकिन कुछ टैक्सी चालक निर्धारित किराया से काफी अधिक किराये ले रहे थे. हालांकि दोपहर के बाद हड़ताल वापस ले लिया गया और सिलीगुड़ी से सिक्किम की ओर सभी सरकारी व गैर सरकारी बस व टैक्सियों का परिचालन सामान्य हो गया.

Next Article

Exit mobile version