मेडिकल कॉलेज के पास से हटाया अतिक्रमण
सिलीगुड़ी: उत्तर बंग मेडिकल कालेज के पास फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों को आज हटा दिया गया. अतिक्रमण हटाने के लिए माटीगाड़ा की पुलिस पहुंची थी. इसका नेतृत्व थाने के ओसी संजय घोष ने किया. अस्पताल के पास बड़ी संख्या में विभिन्न तरह की दुकानें लगी थीं. अस्पताल के अध्यक्ष अनूप राय ने बताया कि हाल […]
सिलीगुड़ी: उत्तर बंग मेडिकल कालेज के पास फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों को आज हटा दिया गया. अतिक्रमण हटाने के लिए माटीगाड़ा की पुलिस पहुंची थी. इसका नेतृत्व थाने के ओसी संजय घोष ने किया. अस्पताल के पास बड़ी संख्या में विभिन्न तरह की दुकानें लगी थीं. अस्पताल के अध्यक्ष अनूप राय ने बताया कि हाल ही में रोगी कल्याण समिति की बैठक में इन्हें हटाने का फैसला किया गया था. उक्त फैसले के तहत ही उन्हें हटा दिया गया.
आरोप है कि इन दुकानों में असामाजिक तत्वों का अड्डा लगता था. अधिक दुकानों के कारण डॉक्टरों व मरीजों को भी काफी परेशानी होती थी. उन्होंने कहा कि अस्पताल के सामने इस तरह दखल कर दुकान लगाना उचित नहीं है.
दूसरी ओर, हटाये गये दुकानदारों का कहना है कि वे लोग काफी गरीब हैं. दुकान हटा देने से उनके लिए जीविका का सवाल खड़ा हो जायेगा. दुकानदारों ने जिला प्रशासन से उनके लिए पुनर्वास व्यवस्था करने की मांग की है.