बैंक से पांच लाख रुपये की हेराफेरी
बर्नपुर: माकपा के पूर्व विधायक दिलीप सरकार की हत्या में शामिल महिला शूटर की तलाश में आसनसोल दुर्गापुर कमीश्नरेट पुलिस के अधिकारी धनबाद जिले के कतरास में अपनी गतिविधियां केंद्रित कर रहे हैं. उन्हें जानकारी मिली है कि उस क्षेत्र में महिला शूटर का कार्य करती है. पिछली जांच में मिली थी सूचनाविभागीय सूत्रों के […]
बर्नपुर: माकपा के पूर्व विधायक दिलीप सरकार की हत्या में शामिल महिला शूटर की तलाश में आसनसोल दुर्गापुर कमीश्नरेट पुलिस के अधिकारी धनबाद जिले के कतरास में अपनी गतिविधियां केंद्रित कर रहे हैं. उन्हें जानकारी मिली है कि उस क्षेत्र में महिला शूटर का कार्य करती है.
पिछली जांच में मिली थी सूचना
विभागीय सूत्रों के अनुसार आसनसोल दुर्गापुर कमीश्नरेट पुलिस से जुड़ी खुफिया पुलिस के अधिकारी किसी मामले की जांच के लिए कुछ महीने पहले धनबाद जिले के कतरास इलाके में गये हुये थे. जांच के क्रम में ही उन्हें सूचना मिली थी कि कतरास के कोलियरी क्षेत्रों में महिला शूटरों की पूरी टीम सक्रि य है. ये शूटर विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम देती हैं, लेकिन महिला होने के नाते उन पर कभी संदेह नहीं होता. यह धंधा काफी समय से चल रहा है. स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी रहती है. लेकिन वे स्थानीय इलाकों में कोई अपराध नहीं करती, इस कारण स्थानीय पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है.
जो महिला शूटर चूकने लगती हैं, वे पुलिस के लिए मुखबिर का कार्य करती है. सनद रहे कि कतरास के पास ही आजाद सिजुआ जैसा इलाका भी है. कुछ वर्ष पहले तक इस क्षेत्र को सीपीआई (माओवादी) की सक्रियता का क्षेत्र माना जाता था. बाद में पुलिस की बढ़ती गतिविधियों के कारण न गतिविधियों पर रोक लग गयी थी. माना जाता है कि ये महिला शूटर परोक्ष या प्रत्यक्ष रुप से उन गतिविधियों से जुड़ी हो सकती है. सूत्रों के अनुसार इस संबंध में पुलिस अधिकारी धनबाद जिला पुलिस के साथ सहयोग ले रही है तथा अपने स्तर से भी सूत्रं की तलाश कर रही है. इस बात की आशंका अधिक है कि हो सकता है कि पूर्व विधायक की हत्या की साजिश रचनेवालों ने इन महिलाओं को हत्या के लिए अनुबंधित किया हो.
धनबाद पुलिस मदद को तैयार
हालांकि धनबाद जिला पुलिस के सूत्रों ने इस तरह की शूटरों की सक्रियता से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि सीमावर्त्ती क्षेत्र होने के कारण दोनों राज्यों की पुलिस एक-दूसरे का सहयोग करती है. यदि किसी आपराधिक मामले में आसनसोल पुलिस सहयोग मांगती है तो पूरा सहयोग किया जायेगा.