विश्व पशु दिवस मनाया, निकाली रैली
सिलीगुड़ी: पिपुल्स फॉर एनिमल द्वारा चार अक्टूबर को विश्व पशु दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस संगठन के सदस्य सुकना स्थित महानंदा वाइल्ड लाइफ सैंक्युरी गये और वहां कई पक्षियों को वन क्षेत्र में छोड़ दिया. इसके अलावा कई पशुओं की चिकित्सा भी की गयी. इस अवसर पर एडीएफओ सजल सरकार […]
सिलीगुड़ी: पिपुल्स फॉर एनिमल द्वारा चार अक्टूबर को विश्व पशु दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस संगठन के सदस्य सुकना स्थित महानंदा वाइल्ड लाइफ सैंक्युरी गये और वहां कई पक्षियों को वन क्षेत्र में छोड़ दिया.
इसके अलावा कई पशुओं की चिकित्सा भी की गयी. इस अवसर पर एडीएफओ सजल सरकार तथा रेंज अफसर निताई राई भी उपस्थित थे.
संगठन के सदस्यों ने पशु-पक्षियों की रक्षा की शपथ ली और आम लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए रैली का भी आयोजन किया. संगठन के सदस्यों ने आम लोगों से शाकाहारी होने की भी अपील की.