profilePicture

गीता देवी घाट का होगा कायाकल्प

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के समर नगर इलाके में गीता देवी घाट के कायाकल्प की घोषणा उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने की है. वह आज दलबल के साथ वहां गये और घाट का मुआयना किया. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 2:56 AM

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के समर नगर इलाके में गीता देवी घाट के कायाकल्प की घोषणा उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने की है. वह आज दलबल के साथ वहां गये और घाट का मुआयना किया.

बाद में उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि छठपूजा के अवसर पर भारी संख्या में छठव्रती यहां पूजा करने आते हैं. इसलिए छठ पूजा से पहले ही इस घाट पर बांध बना कर बड़े पैमाने पर सौंदर्यीकरण का काम किया जायेगा .

घाट के प्रवेश द्वार पर गीता देवी के नाम पर कंक्रीट का विशाल द्वार बनाया जायेगा. उसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर लाइटिंग भी की जायेगी. मंत्री गौतम देव ने इससे पहले चंपासारी, देवीडांगा, मिलन मोड़, कुलीपाड़ा, गुरुंग बस्ती आदि इलाके का भी दौरा किया और विभिन्न खराब सड़कों की शीघ्र मरम्मत की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कुलीपाड़ा से गुरुंग बस्ती की ओर जाने वाली सड़क की स्थिति खराब है और शीघ्र ही इस सड़क की मरम्मत कर दी जायेगी. उन्होंने चंपासारी, मिलन मोड़ सड़क की भी शीघ्र मरम्मत की घोषणा की.

Next Article

Exit mobile version