निर्मम. गर्भवती को जला कर मारने की कोशिश सास व पति गिरफ्तार

मालदा: मांग के अनुसार 50 हजार रुपये नहीं दे पाने के कारण पांच महीने की एक गर्भवती गृहवधू की पिटाई कर उसे जला कर मारने की कोशिश ससुरालवालों ने की. घटना सोमवार की रात साड़े 10 बजे के आसपास इंग्लिशबाजार थाना के जदुपुर गांव की है.... नाजुक हालत में गृहवधू दिलरूबा बीबी (21) को मालदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 3:35 AM

मालदा: मांग के अनुसार 50 हजार रुपये नहीं दे पाने के कारण पांच महीने की एक गर्भवती गृहवधू की पिटाई कर उसे जला कर मारने की कोशिश ससुरालवालों ने की. घटना सोमवार की रात साड़े 10 बजे के आसपास इंग्लिशबाजार थाना के जदुपुर गांव की है.

नाजुक हालत में गृहवधू दिलरूबा बीबी (21) को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया. इस घटना में गृहवधू के पिता सैदुर रहमान समेत चार लोगों के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी.

पुलिस ने गृहवधू के पति मोर सालिम शेख व सास सेरिना बीबी को गिरफ्तार कर लिया. ओल्ड मालदा थाना के बलातुली गांव की निवासी दिलरूबा बीबी की शादी तीन साल पहले जदुपुर गांव के निवासी व पेशे से दरजी मोर सालिम शेख के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज को लेकर दिलरूबा के ससुरालवाले उसपर अत्याचार करने लगे.

बीते कुछ दिनों से उसके पिता से 50 हजार रुपये लाने के लिए उसपर दबाव बनाया जा रहा था. सोमवार रात को उसके पति समेत उसके ससुरालवालों ने उसे बेरहमी से पीटा व उसे जला कर मारने की कोशिश की गयी. गृहवधू की पुकार सुन कर आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंचे. पड़ोसियों ने उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया. इंग्लिशबाजार थाना के आइसी दिलीप कर्मकार ने बताया कि गृहवधू को जला कर मारने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने उसके पति व सास को गिरफ्तार किया है. बाकी लोग फरार है.