महिला व बच्ची का शव बरामद

मालदा: बोरे में एक अज्ञात महिला व शिशु कन्या का शव महानंदा नदी से पुलिस ने बरामद किया. गुरुवार की सुबह नौ बजे के करीब गोविंदपुर महानंदा घाट पर स्थानीय लोगों ने नदी में बोरे को देखा. बोरे के नदी में भंसते हुए देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. खबर मिलते ही चांचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

मालदा: बोरे में एक अज्ञात महिला व शिशु कन्या का शव महानंदा नदी से पुलिस ने बरामद किया. गुरुवार की सुबह नौ बजे के करीब गोविंदपुर महानंदा घाट पर स्थानीय लोगों ने नदी में बोरे को देखा. बोरे के नदी में भंसते हुए देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

खबर मिलते ही चांचल के एसडीपीओ पिनाकी रंजन दास व रतुआ थाने के ओसी सुमंत विश्वास घटनास्थल पर पहुंचे. बोरे को नदी से निकाल कर देखा गया कि उसमें एक महिला व बच्ची की लाश है. पुलिस का अनुमान है कि यह मां व बेटी हो सकती है.

इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जुट गयी. किसी ने भी शव की पहचान नहीं की. पुलिस का मानना है कि यह मृतक महिला स्थानीय निवासी नहीं है. किसी ने इनकी हत्या कर बोरे में बंद कर नदी में फेंक दिया है.

महिला की उम्र 40 से 45 वर्ष है. शिशु कन्या की उम्र चार से पांच साल की है. महिला लाल छापे की साड़ी पहनी हुई है. महिला के गले में काला दाग पाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की पहचान की कोशिश पुलिस कर रही है.

Next Article

Exit mobile version