एजेंट ने की हत्या, महंगा पड़ा निवेशक को अपना पैसा मांगना

मालदा : अपनी जमा धनराशि वापस मांगने पर एक चिटफंड कंपनी के एजेंट व उसके साथियों ने एक निवेशक की हत्या कर दी. बुधवार रात नौ बजे मालदा शहर से 30 किलोमीटर दूर कालियाचक थाना क्षेत्र के भीमटोला गांव में यह घटना घटी. आरोपी एजेंट समेत पांच लोगों के खिलाफ मृतक की पत्नी वंदना मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 5:20 AM
मालदा : अपनी जमा धनराशि वापस मांगने पर एक चिटफंड कंपनी के एजेंट व उसके साथियों ने एक निवेशक की हत्या कर दी. बुधवार रात नौ बजे मालदा शहर से 30 किलोमीटर दूर कालियाचक थाना क्षेत्र के भीमटोला गांव में यह घटना घटी.
आरोपी एजेंट समेत पांच लोगों के खिलाफ मृतक की पत्नी वंदना मंडल ने कालियाचक थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. मृत निवेशक का नाम दीपक मंडल (30) बताया गया है. उसके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं. बताया जाता है कि मजदूरी करता था.
मृतक की पत्नी के अनुसार, बुधवार रात को जब उसका पति खाने के लिए बैठा था. तभी रोजवैली के एजेंट मानिक मंडल ने उसके पति को बुलाया. रात 11 बजने के बाद भी जब पति घर नहीं लौटा, तो वंदना, मानिक के घर पहुंची. घर के बाहर से ही पति की चिल्लाने की आवाज सुन कर वह अंदर गयी. देखा कि उसके पति को रॉड व लाठी से पीटा जा रहा है.
बाद में उसे जख्मी हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया. गुरुवार सुबह दीपक को मृत घोषित कर दिया गया. वंदना मंडल ने बताया कि मानिक ने उसके पति से साल में पांच हजार कर तीन साल का एक एकाउंट खुलवाया था. कहा गया था कि तीन साल पांच हजार रुपये कर 15 हजार रुपये देने पर पांच साल बाद 30 हजार रुपये मिलेंगे. उसके तहत दीपक मंडल ने तीन वर्षो तक पांच हजार रुपये जमा कराया.
पिछले तीन महीने से रुपये के लिए दीपक एजेंट के आगे-पीछे घूम रहे थे, लेकिन कब रुपये मिलेंगे, वह कुछ नहीं बता रहा था. बुधवार सुबह दोनों में विवाद भी हुआ. बुधवार रात को मानिक मंडल पांच-छह लोगों को लेकर उनके घर आया और उसके पति को जबरदस्ती ले गया.
ग्रामीणों का कहना है कि मानिक ने कई लोगों से रुपये लिये हैं. उसने किसी के भी रुपये वापस नहीं किये. रुपये मांगने पर वह किसी की हत्या कर देगा, ऐसा ग्रामीणों ने सोचा भी नहीं था. पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी मानिक मंडल फरार है. पुलिस उसे तलाश रही है.

Next Article

Exit mobile version