बच्चों को सिर चढ़ कर बोल रहा है बैशाखी मेला
सिलीगुड़ी: घर में बच्चे आज-कल कहीं जाने के लिए जिद्द किये है, तो वह है वर्धवान रोड स्थित रेलवे मैदान में लगाया गया बैशाखी मेला. यह मेला 21 जून तक चलेगा. मेले में नागरदोला, टोरा टोरा, रॉफटिंग, कोस्टर, अक्टोपास राइड, कोलंबस शिप, ब्रेक डांस पर चढ़ने के लिए बच्चे के साथ युवा भी पागल है. […]
सिलीगुड़ी: घर में बच्चे आज-कल कहीं जाने के लिए जिद्द किये है, तो वह है वर्धवान रोड स्थित रेलवे मैदान में लगाया गया बैशाखी मेला. यह मेला 21 जून तक चलेगा. मेले में नागरदोला, टोरा टोरा, रॉफटिंग, कोस्टर, अक्टोपास राइड, कोलंबस शिप, ब्रेक डांस पर चढ़ने के लिए बच्चे के साथ युवा भी पागल है.
मेले को देखकर लगता है, जैसे सबका बचपन लौट आया झूला के साथ स्टाल में खाने -पीने के समान के साथ महिलाओं के के लिए साजो समान और घर में सजाने के लिए बहुत सारी वस्तुये आकर्षण का केंद्र है.
मेला आयोजन कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मोहन सरकार ने कहा कि लोग इस 24 वें मेला को खूब पसंद कर रहें है. प्रशासन से हमें 21 जून का ही समय दिया गया है. दुख है कि हम कम समय तक ही लोगों का मनोरंजन कर पायेंगे.