आठ की मौत, कई लापता
मालदा: मालदा के मानिकचक थाना के धरमपुर में गंगा नदी में नाव डूबने से आठ लोगों की मौत हो गयी और कई लोग लापता बताये जा रहे हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. बचाये गये 31 लोगों में से पांच को मानिकचक ग्रामीण अस्पताल और दो लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल […]
मालदा: मालदा के मानिकचक थाना के धरमपुर में गंगा नदी में नाव डूबने से आठ लोगों की मौत हो गयी और कई लोग लापता बताये जा रहे हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. बचाये गये 31 लोगों में से पांच को मानिकचक ग्रामीण अस्पताल और दो लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है.
नाव डूबने की खबर पाकर महिला व समाज कल्याण मंत्री सावित्री मित्र, पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु चौधरी, जिलाशासक गोदाला किरण कुमार, पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी, बीडीओ सांगे डुक्पा आदि घटनास्थल पर पहुंचे.
लोगों को बचाने के लिए मानिकचक थाना से भारी संख्या में पुलिसकर्मी व नागिरक सुरक्षा विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गये. लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से छोटे-छोटे नाव व बीएसएफ की सहायता से स्पीड बोट भी नदी में उतारे गये हैं.
मछुआरों की मदद भी ली जा रही है. जिलाशासक गोदाला किरण कुमार ने बताया कि बारिश होने के कारण राहत व बचाव कार्य बाधित हो रही है. नाव के मालिक व नाविक को गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी. लापता लोगों की खोज की जा रही है.