नौ दिनों पूर्व गेस्ट हाउस में की थी डकैती

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के प्रधान नगर पुलिस ने एक गेस्ट हाउस में हुई डकैती के मामले में चार डकैतों को गिरफ्तार किया है. डकैती की यह घटना प्रधान नगर थानांतर्गत विमल गेस्ट हाउस में इस महीने की 10 तारीख को घटी थी. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि हथियार बंद डकैतों ने रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 2:47 AM

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के प्रधान नगर पुलिस ने एक गेस्ट हाउस में हुई डकैती के मामले में चार डकैतों को गिरफ्तार किया है. डकैती की यह घटना प्रधान नगर थानांतर्गत विमल गेस्ट हाउस में इस महीने की 10 तारीख को घटी थी.

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि हथियार बंद डकैतों ने रात में हमला बोल कर गेस्ट हाउस में रूके लोगों से 50 हजार की नगदी तथा गहनें आदि लेकर फरार हो गये थे. यह सभी डकैत होटल में लगे सीसीटीवी कैमरें व एलसीडी को भी अपने साथ ले गये थे. होटल प्रबंधन ने उसी दिन प्रधान नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया था. उसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी थी.

कल शुक्रवार को प्रधान नगर पुलिस ने सिक्किम के नामची से मोहम्मद ताही उर्फ छोटु, मो. अकबर को गिरफ्तार किया था. इन लोगों को पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर सिलीगुड़ी ले आयी थी. सिलीगुड़ी में पूछताछ के दौरान इन दोनों ने डकैती की घटना में दो और लोगों के शामिल होने की जानकारी दी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मो. गुलजार तथा राजू शर्मा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

ये चारों ही सिलीगुड़ी के रतन लाल बस्ती के रहनेवाले हैं. अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ने इन चारों को रिमांड पर ले लिया है. पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी ये लोग डकैती की घटना को अंजाम दे चुके हैं. इन लोगों से पूछताछ के बाद डकैती के और भी कई मामले उजागर हो सकते है. हालांकि इन लोगों के पास से डकैती के सामान बरामद करने में पुलिस नाकामयाब रही.

Next Article

Exit mobile version