सुरक्षाकर्मियों पर हमला, फायरिंग

बनजेमारी कोलियरी इलाके में कोयला चोर हुए बेखौफ रूपनारायणपुर : बनजेमारी कोलियरी पांच नंबर इलाके में कोयला चोरी का विरोध कर रहे निजी सुरक्षा कर्मियों पर कोयला चोरों ने हमला कर दिया. इसमें निजी सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर चंदनकांति नंदी घायल हो गये. स्थिति विस्फोटक होते देख सुरक्षाकर्मियों ने हवा में फायरिंग की. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 2:49 AM
बनजेमारी कोलियरी इलाके में कोयला चोर हुए बेखौफ
रूपनारायणपुर : बनजेमारी कोलियरी पांच नंबर इलाके में कोयला चोरी का विरोध कर रहे निजी सुरक्षा कर्मियों पर कोयला चोरों ने हमला कर दिया. इसमें निजी सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर चंदनकांति नंदी घायल हो गये. स्थिति विस्फोटक होते देख सुरक्षाकर्मियों ने हवा में फायरिंग की.
इसके बाद कोयला चोरों में भगदड़ मच गयी. सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल से ग्यारह टन अवैध कोयला जब्त किया. इस संबंध में कृष्णा रुइदास और विष्णु रु इदास के खिलाफ नामजद प्राथमिकीदर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आधिकारिक स्तर पर फायरिंग की पुष्टि नहीं की गयी है.
सालानपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि खदानों से हो रही कोयला चोरी रोकने के लिए पुलिस आयुक्त विनित कुमार गोयल के साथ प्रबंधन की बैठक हो चुकी है. श्री गोयल ने इस संबंध में हर मदद करने का आस्वासन दिया था. इसके उपरांत रणनीति बनाकर कोयला चोरी के खिलाफ स्थानीय पुलिस, निजी व विभागीय सुरक्षाकर्मी तथा सीआईएसएफ के स्तर से नियमित छापेमारी की जा रही है.
दस से 18 अक्तूबर तक डाबर कोलियरी और बनजेमारी कोलियरी के आसपास के इलाकों में छापेमारी कर 70 टन अवैध कोयला तथा 39 साइकिलें जब्त की गयी हैं. इस संबंध में 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. 14 अक्तूबर को तीन ट्रकों पर लदा 48 टन अवैध कोयला जब्त किया गया.
इसी अभियान के तहत शनिवार को डाबर कोलियरी के निकटवर्त्ती इलाके में निजी सुरक्षा कंपनी यूपीएनएल के सुपरवाइजर चंदन कांति नंदी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. लेकिन कोयला चोरों ने सामूहिक रूप से निजी सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया. इसमें सुपरवाइजर श्री नंदी घायल हो गये. कोयला चोरों ने सुरक्षाकर्मियों से उनके हथियार छिनने का प्रयास किया.
स्थिति विस्फोटक होते देख सुरक्षाकर्मियों ने हवा में फायरिंग शुरू की. इसके बाद कोयला चोरों में भगदड़ मच गयी. सुरक्षाकर्मियों ने वहां से 11 टन कोयला जब्त कर डिपो में जमा कराया. प्रबंधन को सूचना देने के बाद सालानपुर थाने में कृष्णा रूईदास व विष्णु रूईदास तथा उनके सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रबंधन व पुलिस के स्तर से फायरिंग की पुष्टि नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version