चाय की कीमत कम मिलने से किसान परेशान

जलपाईगुड़ी : कच्ची चाय पत्ती की सही कीमत नहीं मिलने से छोटे चाय उत्पादक परेशान हैं. यह लोग अब अपने अस्तित्व को कायम रखने के लिए विभिन्न चाय संगठनों को लेकर लघु चाय किसान वृहत्तर तराई-डुवार्स मंच गठित करने जा रहे हैं. जलपाईगुड़ी जिला लघु चा-चाषी समिति की ओर से यह निर्णय लिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 2:50 AM
जलपाईगुड़ी : कच्ची चाय पत्ती की सही कीमत नहीं मिलने से छोटे चाय उत्पादक परेशान हैं. यह लोग अब अपने अस्तित्व को कायम रखने के लिए विभिन्न चाय संगठनों को लेकर लघु चाय किसान वृहत्तर तराई-डुवार्स मंच गठित करने जा रहे हैं. जलपाईगुड़ी जिला लघु चा-चाषी समिति की ओर से यह निर्णय लिया गया है.
साथ ही मंगलवार को लघु चाय किसनों की समस्याओं पर जलपाईगुड़ी की जिला शासक पृथा सरकार को ज्ञापन देने का फैसला भी किया गया है. जलपाईगुड़ी जिला लघु चा-चाषी समिति के अध्यक्ष अपूर्व राय ने बताया कि सितंबर महीने में बॉटलीफ फैक्टरी के संगठन के साथ बात कर सरकार ने कच्ची चाय पत्ती की कीमत निर्धारित कर दी थी. उसके बाद भी बॉटलीफ फैक्टरियों के मालिक तय मूल्य नहीं दे रहे हैं. चालू महीने में प्रति किलो कच्ची चाय पत्ती की कीमत 12 रुपये निर्धारित की गयी है, जबकि बॉटलीफ फैक्टरियों की ओर से प्रति किलो सिर्फ तीन से चार रुपये दिये जा रहे है.
जिससे चाय श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान करना तो दूर की बात, उत्पादन खर्च भी नहीं उठ रहा है. इस बारे में जिला प्रशासन व चाय बोर्ड को अवगत कराने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. इसलिए आंदोलन का फैसला लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version