सिलीगुड़ी : उत्तरायण स्थित नेवटिया गेटवेल में शनिवार को रूट कैनल ट्रीटमेंट की परिसेवा शुरू हुई. आपके दांतों को अच्छे और सटीक उपचार के लिए यहां बेहतर व्यवस्था है.
कोशिश की जाएगी कि रोगियों को अधिक कष्ट न हो. डेंटल सर्जन डॉ अनिर्वान राय और डॉ सेमुवल डब्ल्यू यू ने इसकी जानकारी दी.