बाहर से माल आना हुआ बंद

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट में आलू एवं प्याज गद्दी में तृणमूल के मजदूर संगठन आइएनटीटीयूसी तथा मालिकों के बीच पिछले कुछ महीनों से जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलू और प्याज गद्दी में दुकानें तो खुली हुई हैं, लेकिन माल नहीं आने के कारण काम पूरी तरह से ठप्प […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2014 4:08 AM
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट में आलू एवं प्याज गद्दी में तृणमूल के मजदूर संगठन आइएनटीटीयूसी तथा मालिकों के बीच पिछले कुछ महीनों से जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलू और प्याज गद्दी में दुकानें तो खुली हुई हैं, लेकिन माल नहीं आने के कारण काम पूरी तरह से ठप्प है.
लोडिंग-अनलोडिंग करने वाले मजदूर भी अपने रूख से टस से मस नहीं हो रहे हैं. परिणामस्वरूप आलू और प्याज गद्दी की स्थिति जस की तस बनी हुई है. इस समस्या के समाधान के लिए सिलीगुड़ी की एसडीओ दीपा प्रिया पी ने कल मंगलवार को पोटेटो एंड ओनियन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन तथा श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. एसडीओ कार्यालय में संपन्न इस बैठक के बाद भी समस्या का कोई हल नहीं निकल सका है.
एसडीओ ने दोनों ही पक्ष के लोगों से आपस में विचार-विमर्श कर स्थिति सामान्य बनाने की अपील की. पोटेटो एंड ओनियन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के महासचिव रामावतार प्रसाद ने इस बैठक में समस्या के समाधान नहीं होने के लिए आइएनटीटीयूसी अध्यक्ष अरुप रतन घोष को जिम्मेदार ठहराया है. श्री प्रसाद ने बताया कि मजदूरों की क्या मांग है, इसकी भी जानकारी नहीं दी जा रही है.
मजदूर संगठन के नेताओं से कई बार बातचीत की कोशिश की गई, लेकिन उन लोगों के नकारात्मक रवैये के कारण इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है. एसडीओ के साथ हुई बैठक के बारे में श्री प्रसाद ने कहा कि एसडीओ सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट कमेटी को इस विवाद के खत्म करने के लिए कह रही है.
मजदूर संगठन के नेताओं ने एसडीओ के साथ हुई बैठक में कहा कि वह लोग न तो हड़ताल कर रहे हैं और न ही काम करने से मना कर रहे हैं, जबकि वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है. श्री प्रसाद ने मजदूरों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके अड़ियल रवैये के कारण ही स्थिति इतनी विकराल हो गई है. आलू और प्याज पट्टी में बाहरी ट्रकों का आना बंद है. बाहर के लोग गद्दी में माल देने से डर रहे हैं. यहां काम कर रहे मजदूर कब लोडिंग और अनलोडिंग बंद कर देंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है. कई बार ऐसा हो चुका है.
अनलोडिंग नहीं होने के कारण माल सड़ गये हैं और व्यवसायियों को काफी नुकसान हुआ है. श्री प्रसाद ने आगे बताया कि छठ पूजा के बाद एक बार फिर वह लोग मजदूरों के साथ बैठक करेंगे. एसडीओ के साथ हुई बैठक में मजदूर संगठनों के नेताओं ने ही यह मांग रखी है. वह तो शुरू से ही चाहते हैं कि मजदूरों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकल जाये. उन्होंने एसडीओ को बता दिया है कि छठ पूजा के बाद वह आइएनटीटीयूसी नेताओं से बैठक करने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बाहर से माल नहीं आने के कारण 53 व्यवसायी व्यवसाय करने से वंचित हो रहे हैं. बाहर के व्यवसायी आलू और प्याज मंडी में माल नहीं भेजकर सब्जी मंडी में माल भेजने लगे हैं. यह स्थिति यदि ज्यादा दिनों तक बनी रही, तो व्यवसायियों की परेशानी और बढ़ जायेगी.

Next Article

Exit mobile version