महेश नवमी महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम
सिलीगुड़ी: आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, परंपरा की झांकी रविवार को महेश नवमी महोत्सव 2013 में दिखायी दिया. बच्चों से लेकर बड़े तक सभी के लिए विभिन्न प्रतियोगिता और कार्यक्रमों की बौछार थी. गौरतलब है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माहेश्वरी सभा सिलीगुड़ी, माहेश्वरी, युवा संस्था, माहेश्वरी महिला मंडल व उत्तर बंगाल माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के […]
सिलीगुड़ी: आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, परंपरा की झांकी रविवार को महेश नवमी महोत्सव 2013 में दिखायी दिया. बच्चों से लेकर बड़े तक सभी के लिए विभिन्न प्रतियोगिता और कार्यक्रमों की बौछार थी. गौरतलब है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माहेश्वरी सभा सिलीगुड़ी, माहेश्वरी, युवा संस्था, माहेश्वरी महिला मंडल व उत्तर बंगाल माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह शोभा-यात्रा से शुरू हुई.
माहेश्वरी भवन से लेकर माहेश्वरी सेवा सदन तक शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें शिव दरबार आकर्षण का केंद्र था.
इसके बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. हस्तशिल्प प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमश: सोनल राठी, दीपिका राठी और मल्लिका चांडक वही युवतियों के बीच रूचि लोहिया अव्वल रही. चित्रंकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थाल दिलीशा कल्याणी, द्वितीय रीत करनानी तथा तृतीय स्थान तनीषा बाहेदी का रहा. बी ग्रुप में पहला स्थान भरत मूंधड़ा, द्वितीय रही अभिलाषा राठी और तीसरा स्थान लक्ष्य भिमानी का रहा. ग्रुप सी में पहला स्थान ऋषिका लाखोटिया, दूसरा स्थान नेहा ढ़ूंढाणी और तीसरा स्थान चिराग बिहानी का रहा.