भागदौड़ भरे जीवन में योग उत्तम दवा : इंद्रजीत दे
सिलीगुड़ी : आज के भाग दौड़, गला काट प्रतिस्पर्धा से मिले तनाव, अवसाद, मोटापा, मधुमेह जैसे रोग से योग निजाद दिला सकता है. यह कहना है योग गुरू इंद्रजीत दे का. गौरतलब है कि अभ्युदय मोर्निग वाकर्स की ओस से खपरैल मोड़ स्थित एक होटल में विशेष सभा का आयोजन किया गया. सभा में योग […]
सिलीगुड़ी : आज के भाग दौड़, गला काट प्रतिस्पर्धा से मिले तनाव, अवसाद, मोटापा, मधुमेह जैसे रोग से योग निजाद दिला सकता है.
यह कहना है योग गुरू इंद्रजीत दे का. गौरतलब है कि अभ्युदय मोर्निग वाकर्स की ओस से खपरैल मोड़ स्थित एक होटल में विशेष सभा का आयोजन किया गया. सभा में योग के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया.