मालदा: मानिकचक में गंगा में नाव पलट कर मरनेवालों की संख्या में बढ कर 10 हो गयी है. आज भी गंगा नदी से एक शव बरामद किया गया.
मृतक की शिनाख्त रेणुका मंडल (35) के रूप में हुई है. अभी भी चार व्यक्ति लापता है. जिलाशासक गोदाला किरण कुमार ने बताया कि नाव डूबने की घटना में 14 यात्रियों के लापता होने संबंधी प्रशासन ने सूची तैयार की थी. जिनमें से आज तक 10 शव बरामद कर लिया गया है. बाकी चारों को तलाशा जा रहा है.
मानिकचक थाना के धरमपुर इलाके में नाव के डूबने की घटना को लेकर कांग्रेस संचालित पंचायत समिति के खिलाफ जिला तृणमूल कांग्रेस की नेत्री व मंत्री सावित्री मित्र ने आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि धरमपुर ग्राम पंचायत के रूस्तमपुर गंगा घाट के लिए पंचायत समिति की ओर से टेंडर दिया गया था. इस घाट में गाय-बैल चढ़ना निषेध था. लेकिन पैसों के लालच में आकर गाय-बैलों को यहां चढ़ाया जाता था.
नाव डूबने की घटना के लिए कांग्रेस संचालित पंचायत समिति ही एकमात्र जिम्मेदार है. कांग्रेस संचालित मानिकचक पंचायत समिति के अध्यक्ष मेहेरा अबजून बीबी ने बताया कि तृणमूल का आरोप निराधार है. मालदा जिला शासक गोदाला किरण कुमार ने बताया कि मानिचक के गंगा घाट पर राहत कार्य के लिए कोलकाता, सिलीगुड़ी व रायगंज से आपदा प्रबंधन विभाग के 30 कर्मचारी व अधिकारी आए हैं. गंगा घाट में नाव की आवाजाही स्वाभाविक है. अतिरिक्त यात्री लेकर नावों को चलने नहीं दिया जा रहा है.