गर्भवती पत्नी की छुरी घोंप कर हत्या
मालदा: तीन महीने की गर्भवती पत्नी को सरेआम धारदार हथियर से वार कर पति द्वारा हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. मामला मालदा के चांचल थाना के हाथिंडा गांव की है. मृतक गृहवधू की पहचान चुलबुली बीबी (22) के रूप में हुई है. उसे शनिवार रात को ही मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल […]
मालदा: तीन महीने की गर्भवती पत्नी को सरेआम धारदार हथियर से वार कर पति द्वारा हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. मामला मालदा के चांचल थाना के हाथिंडा गांव की है. मृतक गृहवधू की पहचान चुलबुली बीबी (22) के रूप में हुई है. उसे शनिवार रात को ही मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गृहवधू के मौत के बाद उसके बड़े भाई नूरेश अली ने चांचल थाना में अपने जीजा सेकेंदर अली उर्फ राजू के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने बताया कि सेकेंद्रर इलाका छोड़ कर भाग गया है. उसकी तलाश जारी है. हरीशचंद्रपुर थाना के शिमुलिया गांव के रहनेवाले पेशे से गृह शिक्षक सेकेंदर अली के साथ भरतपुर गांव की चुलबुली का डेढ़ साल पहले विवाह हुआ था. गृहवधू तीन महीने की गर्भवती थी.
शनिवार की शाम को बुलबुली बीबी अपने पति के साथ डॉक्टर दिखाने जा रही थी. गाड़ी में ही पती-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. इसके बाद चांचल के सूर्यपुर नामक एक जगह पर दोनों वाहन से उतर गये. वहां से हाफ किलोमीटर तक पैदल चल कर दोनों हाथिंडा मोड़ तक आये. वहां पहुंच कर अचानक सेकेंदर ने पैंट के जेब से धारदार छूरी निकाल कर अपनी पत्नी के सीने व पेट पर घुस दिया.
घटनास्थल पर ही गृहवधू बेहोश हो गयी. स्थानीय लोगों को आते देख सेकेंदर भाग गया. स्थानीय लोगों ने ही गृहवधू को अस्पताल में भरती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. गृहवधू केचाचा रब्बानी शेख ने बताया कि सेकेंदर ने उनकी भतीजे से दूसरी शादी की थी. पहले शादी के बारे में उन्हें पता नहीं था. मालदा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गृहवधू के सीने व पेट में चाकू घोपकर उसकी हत्या की गयी है. पुलिस हत्यारा पति की तलाश में जुट गयी है.