मोहन बोस पर हमले की न्यायिक जांच हो : मानस
सिलीगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिले के कांग्रेस अध्यक्ष व नगरपालिका के चेयरमैन मोहन बोस पर हुए हमले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. इस जांच से ही साफ होगा कि इसके पीछे किसका हाथ है. ये बातें आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के नेता मानस भुईंया ने कहीं. श्री बोस को देखने के लिए वे […]
सिलीगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिले के कांग्रेस अध्यक्ष व नगरपालिका के चेयरमैन मोहन बोस पर हुए हमले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. इस जांच से ही साफ होगा कि इसके पीछे किसका हाथ है. ये बातें आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के नेता मानस भुईंया ने कहीं.
श्री बोस को देखने के लिए वे आज जिले के दौरे पर आये थे. उनके साथ निर्मेलेंदू भट्टाचार्य भी मौजूद थे. श्री बोस पर 13 जून की रात हमला किया गया था. उनकी आंख में चोट आयी है. उन्हें इलाज के लिए आज सिलीगुड़ी लाया गया था.
श्री भुईंया ने कहा कि राज्य में वाम व तृणमूल एक साथ विभिन्न स्थानों पर हमला कर रहे हैं. कांग्रेस राज्य में शांति चाहती है. लेकिन सत्ताधारी पार्टी के लोग हमला की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोहन बोस पर हमले का दोषी नहीं गिरफ्तार किया जाता है तो कांग्रेस व्यापक पैमाने पर आंदोलन पर उतरेगी.