तृणमूल कार्यकर्ताओ पर कांग्रेस का झंडा जलाने का आरोप
सिलीगुड़ी: वार्ड तीन में स्थित कांग्रेस का पार्टी कार्यालय इंदिरा भवन में पार्टी का झंडा जलाने को लेकर कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने प्रधान नगर थाना में जमकर बवाल काटा. साथ ही आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पकड़ने का अल्टीमेटम भी दिया. उल्लेखनीय है कि रविवार देर रात परमिट चालक और प्राइवेट चालक के बीच हाथापायी […]
सिलीगुड़ी: वार्ड तीन में स्थित कांग्रेस का पार्टी कार्यालय इंदिरा भवन में पार्टी का झंडा जलाने को लेकर कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने प्रधान नगर थाना में जमकर बवाल काटा. साथ ही आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पकड़ने का अल्टीमेटम भी दिया. उल्लेखनीय है कि रविवार देर रात परमिट चालक और प्राइवेट चालक के बीच हाथापायी हो गयी. इन गाड़ियों में काठमांडू के यात्रियों को सेवा दी जाती है.
युवा कांग्रेस, सिलीगुड़ी विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष कन्हैया पाठक ने बताया कि पार्टी कार्यालय में सुबह जो घटना हुई है, वह सब मंत्री गौतम देव के इशारे पर हुई है.हमारे कार्यकत्र्ता ने सुबह-सुबह तृणमूल कार्यकत्र्ताओं को झंडा जलाते देखा है.
हमने तृणमूल के बापी दास गुप्ता, गोपाल साहा उर्फ बुड़ा, सुजीत राय सहित आधा दर्जन कार्यकत्र्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. यदि इन्हे जल्द गिरफ्तार नहीं किया जाता तो आंदोलन होगा. इस विरोध प्रदर्शन में एमआईसी संजय पाठक, पार्षद शिखा राय, विजय सिन्हा, श्याम सुंदर सिंह, टाउन कांग्रेस के महासचिव अजय झा सहित कांग्रेस के विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.