मंत्री कृष्णोंदु चौधरी के खिलाफ लूट व हमले का आरोप

मालदा: घर में घुस कर लूट व हमले की घटना में आयकर विभाग के अधिवक्ता संजय कुमार शर्मा ने राज्य के मंत्री कृष्णोंदु चौधरी व तृणमूल की जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रतिभा सिन्हा के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी है. अधिवक्ता संजय शर्मा का कहना है कि मंत्री व उनके अनुयायी उन्हें डरा-धमका कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2014 1:33 AM
मालदा: घर में घुस कर लूट व हमले की घटना में आयकर विभाग के अधिवक्ता संजय कुमार शर्मा ने राज्य के मंत्री कृष्णोंदु चौधरी व तृणमूल की जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रतिभा सिन्हा के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

अधिवक्ता संजय शर्मा का कहना है कि मंत्री व उनके अनुयायी उन्हें डरा-धमका कर जबरदस्ती रुपये लेने की कोशिश की थी. इस मामले में पुलिस व मुख्यमंत्री की ओर से कोई सहायता नहीं मिलने के बाद अधिवक्ता ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाने का फैसला लिया है. दूसरी ओर, सभी आरोपों को बेबुनियाद बता कर मंत्री कृष्णोंदु चौधरी ने कहा कि एक निर्माणाधीन घर के बारे में जांच के दौरान अधिवक्ता व उनके रिश्तेदारों ने मंत्री के साथ धक्कामुक्की की थी.

इधर, अधिवक्ता का कहना है कि मंत्री कृष्णोंदु चौधरी, इंग्लिशबाजार नगरपालिका के नौ नंबर वार्ड की पार्षद प्रतिभा सिंह व उनके नेतृत्व में 125 सशस्त्र बदमाशों ने उनके घर में हमला चलाया. मंत्री के खिलाफ विगत 23 मार्च को पुलिस के पास दर्ज की गयी दो करोड़ रुपये अदायगी संबंधी शिकायत वापस लेने के लिए अधिवक्ता को डराया व धमकाया भी गया. श्री शर्मा ने बताया कि बदमाशों ने उनके रिश्तेदारों को पीटा भी और इस दौरान मंत्री ने अधिवक्ता के टेबल पर रखे दो लाख 27 हजार 500 रुपये लूट लिये. सिर्फ यहीं नहीं अधिवक्ता का कहना है कि मंत्री ने घटना के बाद खुद ही पुलिस बुला कर उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया, लेकिन बाद में डर से अपनी शिकायत वापस ले ली. अधिवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि मंत्री व पार्षद ने उन्हें जान से मारने की भी कोशिश की.

श्री शर्मा ने मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले 22 मार्च को मंत्री श्री चौधरी ने उनसे दो करोड़ रुपये की मांग की थी. रुपये देने के लिए राजी नहीं होने पर उनके घर का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया. 23 मार्च को उन्होंने मंत्री व पार्षद के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाने में शिकायत की थी और इसके बाद से ही मंत्री व पार्षद उन्हें शिकायत वापस लेने के लिए बार-बार धमकी दे रहे हैं. अधिवक्ता ने बताया कि इंग्लिशबाजार नगरपालिका ने हाल ही में उनके घर का प्लान पास कर दिया है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सबकुछ लिखित रूप से जानकारी दिये जाने के बावजूद मुख्यमंत्री ने कोई एक्शन नहीं लिया. इसलिए अपनी सुरक्षा की खातिर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मागेंगे. दूसरी ओर, खाद्य प्रसंस्करण व उद्यान पालन मंत्री तथा इंग्लिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णोंदु चौधरी ने कहा कि बार-बार गलत व निराधार आरोप लगा कर अधिवक्ता संजय शर्मा उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. श्री शर्मा ने झूठा व हास्यस्पद शिकायत की है. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. जांच के बाद सच्चई सबके सामने आ जायेगी. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने कहा कि अधिवक्ता संजय शर्मा के खिलाफ कई शिकायत है. उन्होंने मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन की जायेगी. जांच खत्म नहीं होने तक कुछ भी कहना सही नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version