स्कूली बच्चों ने जाना अंतरिक्ष का रहस्य

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के सैकड़ों स्कूली बच्चों ने आज अंतरिक्ष के रहस्य को जाना. यह जानकारी अंतरिक्ष पर शोध कर रही सिलीगुड़ी की एक संस्था स्काई वाचर्स एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ बंगाल ‘स्वान’ ने आज ‘नवनील’ खगोलीय प्रदर्शनी के मारफत दी. स्वान ने यह प्रदर्शनी सिलीगुड़ी के सूचना एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से दीनबंध मंच (टाउन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 6:39 AM
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के सैकड़ों स्कूली बच्चों ने आज अंतरिक्ष के रहस्य को जाना. यह जानकारी अंतरिक्ष पर शोध कर रही सिलीगुड़ी की एक संस्था स्काई वाचर्स एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ बंगाल ‘स्वान’ ने आज ‘नवनील’ खगोलीय प्रदर्शनी के मारफत दी. स्वान ने यह प्रदर्शनी सिलीगुड़ी के सूचना एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से दीनबंध मंच (टाउन हॉल) के रामकींकर हॉल में आज से शुरू की है.

यह प्रदर्शनी दो नवंबर तक जारी रहेगी. स्कूली बच्चे प्रदर्शनी में लगे 100 तस्वीरों के माध्यम से अंतरिक्ष में होने वाली विभिन्न खगोलीय घटनाक्रमों से भी रू-ब-रू हुए. साथ ही मंगल, चांद समेत विभिन्न ग्रहों, उपग्रहों व तारों को काफी नजदीक से महसूस किया.

प्रदर्शनी के दौरान ही खगोल शास्त्र से जुड़े अत्याधुनिक उपकरणों को भी प्रदर्शित किया गया. खगोलीय विज्ञान, मंगलयान पर चर्चा व प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुति के अलावा अध्ययन सामग्री एवं सॉफ्टवेयर वितरण किया गया. स्वान के सचिव देवाशीष सरकार ने बताया कि आगामी दो नवंबर को सिलीगुड़ी ब्वायज हाईस्कूल मैदान में शाम 5.30 बजे से रात 8.30 बजे तक अत्याधुनिक टेलीस्कोप से स्कूली बच्चों के अलावा साधारण लोगों को भी चांद-तारे दिखाये जाएंगे. इस दौरान क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा.

तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए सूचना व संस्कृति विभाग के सिलीगुड़ी दफ्तर के अधिकारी मितेन्द्र छेत्री के अलावा स्वान के सभी सदस्य जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version