सिलीगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन बोस पर हमले के खिलाफ जिला कांग्रेस की ओर से बुधवार को जलपाईगुड़ी बंद बुलाया गया है.
बंद के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रखे गये हैं. दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने बंद का विरोध करने का फैसला किया है.
तृणमूल कांग्रेस के नेता कृष्ण चंद्र पाल ने आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बंद का समर्थन नहीं करती है. इसके विरोध में वह कल प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो आरोप लगा रही है, वह गलत है. हमले में कोई तृणमूल समर्थक शामिल नहीं है. जनता इसका जवाब देगी.