हमले के खिलाफ कांग्रेस का पथावरोध
सिलीगुड़ी: पार्टी कार्यालय पर हमला व झंडा फाड़ने वाले को गिरफ्तार करने की मांग में जिला कांग्रेस की ओर से जंक्शन में पथावरोध किया गया. पथावरोध डेढ़ बजे से तीन बजे तक हुआ. इसके चलते भारी जाम की स्थिति बन गयी थी. इस अवसर पर कांग्रेस विधायक शंकर मालाकार ने कहा कि जिन लोगों ने […]
सिलीगुड़ी: पार्टी कार्यालय पर हमला व झंडा फाड़ने वाले को गिरफ्तार करने की मांग में जिला कांग्रेस की ओर से जंक्शन में पथावरोध किया गया. पथावरोध डेढ़ बजे से तीन बजे तक हुआ. इसके चलते भारी जाम की स्थिति बन गयी थी.
इस अवसर पर कांग्रेस विधायक शंकर मालाकार ने कहा कि जिन लोगों ने हमले के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी, पुलिस उन्हें ही गिरफ्तार कर रही है. जबकि हमला करने वाले लोगों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. कांग्रेस समर्थकों पर हमला बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों को गिरफ्तार करना ही होगा. पुलिस यदि उन्हें गिरफ्तार नहीं करती है तो कांग्रेस की ओर से और जोरदार आंदोलन किया जायेगा. दूसरी ओर बागडोगरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता मानस भुईंया ने कहा कि उत्तर बंगाल हरा-भरा व शांत दिखता था.
लेकिन अब यहां खून की होली खेली जा रही है. वाम जमाने में जिस तरह से अशांति होती थी, उसी तरह नयी सरकार के आने के बाद शुरू हो गयी है. उन्होंने कहा कि माकपा व तृणमूल के निशाने पर इस समय कांग्रेस ही है. इससे साफ है कि कांग्रेस कर्मी अपना काम ठीक तरह से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को और संयम बरतना चाहिए.