मालदा : 10 लाख 94 हजार के नकली नोटों के साथ बीएसएफ ने एक महिला को गिरफ्तार किया. रविवार देर रात कालियाचक थाना अंतर्गत चरिअनंतपुर इलाके के दुईशतदिघी गांव से गिरफ्तार महिला का नाम नमिता मंडल (33) है.
गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर बीएसएफ के 125 नंबर बटालियन के पुरुष व महिला जवानों ने नमिता मंडल के घर में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान नमिता घर में अकेली थी. उसके घर से एक कागज के पैकेट में पैक नकली नोटों का बंडल बीएसएफ के हाथ लग गया. बरामद नकली नोटों में सभी 500 व हजार के नोट थे. 500 के नोट 788 व हजार के नोट 700 थे. नमिता मंडल ने बताया कि गांव के युवक दीपक मंडल ने उसे ये नोट रखने के लिए दिया था. आज सुबह दीपक नोटों को लेकर बाहर जाने वाला था. एक रात इन नोटों को रखने के बदले उसे दो हजार रुपये देने की बात हुई थी.
इधर, दीपक मंडल इलाके से फरार है. बीएसएफ ने आज सुबह नकली नोटों के साथ नमिता मंडल को कालियाचक थाना पुलिस के हाथों सौंप दिया. बीएसएफ के अनुसार, नमिता काफी दिनों से नकली नोटों के गोरख धंधे से जुड़ी थी. उसका पति श्याम मंडल भी इसी धंधे में लिप्त है. आज नमिता मंडल को मालदा अदालत में पेश करने के बाद उसकी जमानत याचिका खारिज कर उसे 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. बीएसएफ ने विगत 15 दिनों में करीब 36 लाखों के नकली नोट बरामद किये.