वर्क कल्चर बढ़ाने पर जोर
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के सांसद एसएस अहलुवालिया ने आज जीटीए सभासदों के साथ स्थानीय गोरखा रंगमंच भवन में एक बैठक की. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री अहलुवालिया ने कहा कि दार्जिलिंग के भरपूर विकास के लिए 2011 में जीटीए के दस्तावेज पर समझौता हुआ था. 2012 में जीटीए एक्ट […]
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के सांसद एसएस अहलुवालिया ने आज जीटीए सभासदों के साथ स्थानीय गोरखा रंगमंच भवन में एक बैठक की. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री अहलुवालिया ने कहा कि दार्जिलिंग के भरपूर विकास के लिए 2011 में जीटीए के दस्तावेज पर समझौता हुआ था.
2012 में जीटीए एक्ट बनाया गया, लेकिन जीटीए एक्ट के तहत अभी तक जीटीए को विभिन्न विभाग हस्तांतरित नहीं किये गये, जो सरासर गलत है. जीटीए को विभिन्न विभाग हस्तांतरित करने को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार से गुजारिश की है और आगे भी करने का आश्वासन दिया. बैठक के बारे में उन्होंने बताया कि आज की बैठक में जीटीए के साथ वर्क कल्चर पर बातचीत की गयी. बैठक में जीटीए सभासद व दार्जिलिंग के विधायक त्रिलोक कुमार देवान, दार्जिलिंग, कर्शियांग, कालिंपोंग, मिरिक नगरपालिका के चेयरमैन व पार्षद उपस्थित थे.
दार्जिलिंग को साफ-सुथरा रखने की संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग के एक पर्यटन स्थल होने के कारण यहां की साफ-सफाई अत्यंत जरूरी है. दूसरी ओर, विमल गुरुंग ने हर दिन दो घंटे सफाई के लिए देने की जो शपथ ली थी, उसके तहत आज विमल गुरुंग ने माल रोड में साफ-सफाई की.