बंद के विरोध में तृणमूल ने निकाली रैली
सिलीगुड़ी: जलपाईगुड़ी के महासचिव मोहन बोस के ऊपर हमला हमारे कार्यकत्र्ता नहीं बल्कि माकपा ने किया है. कांग्रेस खुद अपना झंडा जलाकर हमारे कार्यकत्र्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराती है. हो-हल्ला मचाती है. बंद बुलाने का कोई औचित्य नहीं है. यह कहना है तृणमूल के जिला महासचिव कृष्ण चंद्र पाल का. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी और […]
सिलीगुड़ी: जलपाईगुड़ी के महासचिव मोहन बोस के ऊपर हमला हमारे कार्यकत्र्ता नहीं बल्कि माकपा ने किया है. कांग्रेस खुद अपना झंडा जलाकर हमारे कार्यकत्र्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराती है. हो-हल्ला मचाती है.
बंद बुलाने का कोई औचित्य नहीं है. यह कहना है तृणमूल के जिला महासचिव कृष्ण चंद्र पाल का. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी के लोग तृणमूल को अच्छी तरह समझ गयी है. इसलिए बंद की उपेक्षा करते हुये उन्होंने कर्म दिवस मनाया.
व्यवसायियों ने दुकान खोले रखा. रिक्शा-गाड़ी सड़कों पर दौड़ती रही. वार्ड 33 के पार्षद समीरन सूत्रधर के नेतृत्व में बुधवार को वार्ड 31, 32,33 व 34 में रैली निकाली गयी. कांग्रेस के विरोध में नारे लगाये गये.