हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग

सिलीगुड़ी: पंचायत चुनाव के बिगुल बचते ही पूरे राज्य में तृणमूल हिंसक हो गयी है. कांग्रेस उम्मीदवारों पर हमला किया जाता है. जलपाईगुड़ी के महासचिव मोहन बोस के ऊपर हमला कर वें बताना चाह रहे है कि चुनाव में जो उनके खिलाफ खड़ा होगा, उन्हें मसल पावर के जरिए वे अपने राह से हटा देंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

सिलीगुड़ी: पंचायत चुनाव के बिगुल बचते ही पूरे राज्य में तृणमूल हिंसक हो गयी है. कांग्रेस उम्मीदवारों पर हमला किया जाता है. जलपाईगुड़ी के महासचिव मोहन बोस के ऊपर हमला कर वें बताना चाह रहे है कि चुनाव में जो उनके खिलाफ खड़ा होगा, उन्हें मसल पावर के जरिए वे अपने राह से हटा देंगे. इस्लामपुर में दो कार्यकत्र्ता को मौत के घाट उतार दिया गया.

हम शांति और सुरक्षा चाहते है. यह कहना है कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शंकर मालाकार का. गौरतलब है कि मोहन बोस के ऊपर हमले के विरोध में बुधवार को मल्लागुड़ी से लेकर पुलिस आयुक्त के कार्यालय तक रैली निकाली गयी. चार सूत्री मांग को लेकर के जयरमण को ज्ञापन सौंपा गया.

जिलाध्यक्ष शंकर मालाकार ने बताया कि जलपाईगुड़ी के जिला महासचिव मोहन बोस के हमले के विरोध में 12 घंटे का बंद आज सफल रहा. सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्त के अंतर्गत आमबाड़ी थाना पड़ता है. इसलिए हम अपील करते हैं कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवायी की जाए. साथ ही पुलिस आयुक्त के क्षेत्र में होने वाले ग्रांम पंचायत चुनाव में कानून व न्याय व्यवस्था दुरूस्त हो. किसी के साथ पक्षपात न हो. वहीं दूसरी ओर मोहन बोस के हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर भक्ति नगर थाना में विरोध प्रदर्शन किया गया. पायल सिनेमा हॉल से लेकर, चेकपोस्ट, हैदरपाड़ा, सहित 31 से 47 नं. वार्ड में बंद का जबरदस्त असर देखा गया. बैंक, स्कूल,कॉलेज सब बंद रहे.

Next Article

Exit mobile version