11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड घूमने गये मालदा के 34 पर्यटक बाढ़ में फंसे

मालदा: केदारनाथ व बद्रीनाथ भ्रमण के लिए गये मालदा के करीब 34 पर्यटक उत्तराखंड में आयी बाढ़ में फंस गये हैं. इनमें से मालदा शहर के एक ही परिचार के चार व चांचल के 30 व्यक्ति शामिल हैं. इनके परिजन हालात को लेकर काफी चिंतित है. राज्य के पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु चौधरी ने बताया कि […]

मालदा: केदारनाथ व बद्रीनाथ भ्रमण के लिए गये मालदा के करीब 34 पर्यटक उत्तराखंड में आयी बाढ़ में फंस गये हैं. इनमें से मालदा शहर के एक ही परिचार के चार व चांचल के 30 व्यक्ति शामिल हैं. इनके परिजन हालात को लेकर काफी चिंतित है. राज्य के पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु चौधरी ने बताया कि उत्तराखंड में जाकर मालदा के कुछ पर्यटक फंस गये हैं.

उन्हें वापस लाने के लिए पहल की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि मालदा जिले के अलावा राज्य से और कितने लोग उत्तराखंड में घुमने गये थे, इस बारे में सही आंकड़ा राज्य के पास नहीं है. इस मामले में उत्तराखंड सरकार से संपर्क किया गया है. हाल ही में राज्य के दो मंत्रियों को मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के लिए भेजा हैं.

मुख्यमंत्री खुद भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ मंगलवार को बातचीत किया था. गौरतलब है कि उत्तराखंड में लगातार बारिश व बाढ़ से संपर्क व्यवस्था पूरी तरह टूट गयी है. मकान, घर, होटल आदि नदी में बह गये हैं. सेना व उत्ताराखंड सरकार के आपदा प्रबंधन टीम राहत कार्य में जुट गये हैं. हेलीकॉप्टर भी उतारा गया है. मालदा शहर के कालीतला द्वितीय लेन के निवासी पेशे से व्यवसायी सतीश शर्मा अपने परिवार को लेकर नौ जून को उत्तराखंड के केदारनाथ व बदरीनाथ में दर्शन के लिए गये थे.

जहां बाढ़ के चलते वे फंस गये हैं. इसके अलावा चांचल से 30 लोगों का एक पर्यटक दल भी उत्तराखंड में फंसे हुए हैं. 10 जून को ये लोग चांचल से रवाना हुए थे. जिलाशासक गोदाला किरण कुमारने बताया कि मालदा जिले से कितने लोग उत्तराखंड में गये हैं, उस बारे में पता लगाया जा रहा है. इस बारे में दिल्ली में रेसिडेंशियल कमीश्नर को अवगत कराया जायेगा. ताकि यात्रियों को सुरक्षित वापस लाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें