एसजेडीए में हुए घोटाले में दो और गिरफ्तार
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) में हुए घोटाले में पुलिस ने और दो लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में अब तक गिरफ्तार लोगों की संख्या छह हो गयी. सिलीगुड़ी पुलिस ने कल रात दुर्गापुर में छापेमारी कर यूरेका कंपनी के मालिक अजीत बनर्जी व देवब्रत बनर्जी को गिरफ्तार किया. पहले से ही इस मामले […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) में हुए घोटाले में पुलिस ने और दो लोगों को गिरफ्तार किया.
इस मामले में अब तक गिरफ्तार लोगों की संख्या छह हो गयी. सिलीगुड़ी पुलिस ने कल रात दुर्गापुर में छापेमारी कर यूरेका कंपनी के मालिक अजीत बनर्जी व देवब्रत बनर्जी को गिरफ्तार किया. पहले से ही इस मामले में पुलिस इन्हें तलाश रही थी. पुलिस को दुर्गापुर में इनके छिपे होने की सूचना मिली.
इनकी कंपनी को यहां कई कार्यो का टेंडर मिला था. काम पूरा नहीं हुआ था व करोड़ों रुपये का भुगतान कर दिया था. आज रात तक इनके सिलीगुड़ी पहुंच जाने की उम्मीद है. कल इन्हें अदालत में पेश किया जायेगा. इसके पहले चार लोग इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं.