सिलीगुड़ी: महानंदा चार नंबर ब्रिज का काम लगभग खत्म होने जा रहा है. ब्रिज के कामकाज का जायजा लेने के लिए उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने आज एसजेडीए के अधिकारियों को लेकर ब्रिज का दौरा किया. उन्होंने ब्रिज के कामकाज का जायजा लिया.
इस अवसर पर उन्होंने जमीन देनेवालों को चेक भी सौंपा. बाकी अन्य लोगों को जल्द ही चेक दिया जायेगा.
श्री देव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 15 अगस्त तक ब्रिज को खोल दिया जायेगा. जिन लोगों ने जमीन दी है, उनमें से कुछ लोगों को आज चेक दिया गया. बाकी का चेक भी जल्द दे दिया जायेगा.