सिलीगुड़ी: कल रात सवा 12 बजे के करीब विधान मार्केट के सब्जी मार्केट के कंबलपट्टी के पास एक मोदी खाने की दुकान में अचानक आग लग गयी. उक्त दुकान का मालिक मनोज अग्रवाल हैं. उक्त दुकान में लगी आग तेजी से फैल गयी. इसमें एक और मोदीखाना दुकान व तीन कपड़े की दुकान जल कर खाक हो गया.
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की छह इंजन मौके पर पहुंची थी. लेकिन रास्ता काफी संकरा होने की वजह दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. साढ़े चार बजे आग पर काबू पाया गया. कुल पांच दुकानें इस आग में जल कर स्वाहा हो गयी. इसमें करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है.
आज सुबह मंत्री गौतम देव, मेयर गंगोत्री दत्ता व पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य सहित अन्य गणमान्य लोगों ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की.
नुकसान के बारे में भी जानकारी ली. इस अवसर पर मेयर गंगोत्री दत्ता ने कहा कि संकरा रास्ता होने से दमकल के लिए आग पर काबू पाने में मुश्किल आयी. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को चाहिए कि वह रास्ता छोड़ कर हमेशा रखें. आग लगने की वजह शर्ट सर्किट बतायी जा रही है.