विवाहिता ने की खुदकुशी
सिलीगुड़ी: आश्रमपाड़ा पंचानन पल्ली की रहनेवाली विवाहिता ने गले में फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम शिखा पाल बताया गया है. विवाहिता की मां संध्या पाल ने आरोप लगाया कि शिखा का पति व सास उसे हमेशा तंग करते थे. उस पर तरह से अत्याचार करते थे. इससे तंग आकर ही उसने […]
सिलीगुड़ी: आश्रमपाड़ा पंचानन पल्ली की रहनेवाली विवाहिता ने गले में फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम शिखा पाल बताया गया है. विवाहिता की मां संध्या पाल ने आरोप लगाया कि शिखा का पति व सास उसे हमेशा तंग करते थे.
उस पर तरह से अत्याचार करते थे. इससे तंग आकर ही उसने खुदकुशी की है. कल ही वह अपनी मां से मिल कर गयी थी. मृतक शिखा के भाई ने थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.