सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव इस समय पंचायत चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं. आज फुलबाड़ी एक नंबर ग्राम पंचायत इलाके में जाकर उन्होंने लोगों से मुलाकात की. उन्होंने स्थानीय लोगों को संबोधित भी किया. सरकार के विकास कार्यो की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं.
इस अवसर पर मंत्री गौतम देव ने कहा कि एक जनवरी से उत्तर बंगाल में मिनी सचिवालय के निर्माण का काम शुरू हो जायेगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी से जुड़नेवाले रास्तों को ठीक किया जा रहा है. नये रास्ते भी बनाये जा रहे हैं. इससे सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी के बीच यातायात सुलभ हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार विकास को लेकर गंभीर है.