सिलीगुड़ी : सोने व चांदी के गहने साफ करने के नाम पर फिर से एक महिला ठगी की शिकार हुई. सेवक रोड स्थित पूनम गुप्ता नामक एक महिला के साथ यह हादसा हुआ. दो युवक घर में जाकर सोने व चांदी के गहने साफ करने की बात कही. पहले तो वह राजी नहीं हुई, लेकिन बाद में जब गहने साफ करने के लिए दिया तो कुछ गहने लेकर वे युवक फरार हो गये.
युवकों ने गहने को एक बर्तन में रख कर गरम करने को कहा. श्रीमती गुप्ता कुछ समझ पाती, इतने में ही सोने के गहने उन युवकों ने उड़ा लिये. इस तरह की घटना शहर में कई बार हो चुकी है.