पुलिस ने जब्‍त की लाखों की लकड़ी

सिलीगुड़ी : वन विभाग ने शॉल लकड़ी लेकर भाग रहे एक पिकअप वैन को जब्त किया. फुलबाड़ी कैनल रोड से होकर यह पिकअप वैन तेज गति से जा रहा था. तभी वन विभाग के लोगों को शक हुआ. लोगों ने इस वैन का पीछा शुरू किया. तेज गति से भागते समय पिकअप वैन का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

सिलीगुड़ी : वन विभाग ने शॉल लकड़ी लेकर भाग रहे एक पिकअप वैन को जब्त किया. फुलबाड़ी कैनल रोड से होकर यह पिकअप वैन तेज गति से जा रहा था. तभी वन विभाग के लोगों को शक हुआ. लोगों ने इस वैन का पीछा शुरू किया. तेज गति से भागते समय पिकअप वैन का एक टायर अचानक फट गया. पिकअप वैन में तीन लोग सवार थे.

वे लोग वैन को छोड़ कर भाग गये. बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने उक्त वैन को जब्त किया. उसमें से बरामद लकड़ी का मूल्य दो लाख 20 हजार रुपये बताया गया है. रेंजर सपन कुमार माझी ने इस बारे में बताया कि वैन छोड़ कर तीन लोग भाग निकले. लेकिन इसमें से एक की पहचान की जा सकी है. इसके पहले ही वह अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी करता रहा है.

Next Article

Exit mobile version