सिलीगुड़ी: डाबग्राम-फुलबाड़ी के दो नंबर ग्राम पंचायत में उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने आज पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार किया.
उन्होंने विभिन्न इलाकों में पार्टी समर्थकों व उम्मीदवारों को लेकर पदयात्र की. विकास को ही श्री देव चुनावी मुद्दा बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन इलाकों में काफी काम चल रहा है.
काम को जल्द पूरा कर लिया जायेगा. तृणमूल के साथ वाममोरचा व अन्य दल भी चुनाव प्रचार में पीछे नहीं है. सभी दल के नेता विभिन्न गांवों में जाकर पथसभा कर लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं.