सिलीगुड़ी: वाममोरचा की ओर से आज एसजेडीए के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. एसजेडीए में हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गयी. इसमें वाम नेता जीवेश सरकार, नुरुल इस्लाम सहित अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया.
वाम नेताओं ने कहा कि एसजेडीए घोटाले में जो असली अभियुक्त है, उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है.
पहले असली दोषियों को गिरफ्तार करना होगा. पूर्व चेयरमैन रुद्रनाथ भट्टाचार्य व सीईओ जी किरण कुमार से भी इस मामले में पूछताछ करनी होगी. बड़ी संख्या में वाम समर्थक इस अवसर पर मौजूद रहे.