22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल रहा आम का पर्याप्त मूल्य, व्यवसायी चिंतित

मालदा: आम का पर्याप्त मूल्य नहीं मिलने के कारण आम किसान चिंतित है. बांग्लादेश में भी आम का निर्यात बंद हो गया है. जिससे आम का मूल्य दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है. एक किलो लेंगड़ा आम जहां 10 रुपये किलो बिक रहा है वहीं हिमसागर 15 रुपये किलो बिक रहा है. जिससे आम व्यवसायियों […]

मालदा: आम का पर्याप्त मूल्य नहीं मिलने के कारण आम किसान चिंतित है. बांग्लादेश में भी आम का निर्यात बंद हो गया है. जिससे आम का मूल्य दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है. एक किलो लेंगड़ा आम जहां 10 रुपये किलो बिक रहा है वहीं हिमसागर 15 रुपये किलो बिक रहा है. जिससे आम व्यवसायियों को व्यापक नुकसान हो रहा है.

दूसरी ओर बांग्लादेश में आमों का निर्यात नहीं होने के कारण व्यवसायी राज्य व केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. महदीपुर एक्सपोटर्स एसोसिएशन के सचिव समीर घोष ने बताया कि बांग्लादेश की वर्तमान अस्थिर हालत के चलते एक्सपोटर्स वहां आम भेजने में साहस नहीं कर रहे हैं.

हर साल मालदा के महदीपुर में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य सीमा से कम से कम 100 लॉरी आम निर्यात की जाती थी. जो फिलहाल बंद है. समीर घोष ने बताया कि हर साल आम बेंच कर 300 करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा भारत के कोषागार में आता है. महदीपुर सीमांत से हर सल कम से कम एक लाख मेट्रिक टन आम बांग्लादेश में निर्यात किया जाता है. लेकिन इसबार बांग्लादेश में आम का निर्यात बंद है.

जिला आम व्यवसायी समिति के अध्यक्ष सुबोध मिश्र ने बताया कि बांग्लादेश में आमों का निर्यात बंद हो जाने के कारण आम व्यवसायियों को व्यापक नुकसान हुआ है. इधर जिला शासक गोदाला किरण कुमार ने बताया कि इसबार मालदा में रिकॉर्ड तोड़ आम उत्पन्न हुआ है. मालदा के आमों को दूसरे राज्यों में निर्यात के लिए उद्यान पाल दफ्तर के निर्देशक पीयूष प्रामाणिक से बातचीत की गयी है. मालदा का आम दिल्ली, कोलकाता, मुंबई के बाजार में भेजने के लिए उद्यान पालन दफ्तर की ओर से पहल की जा रही है.

बांग्लादेश में आम निर्यात का मामला भारत सरकार व राज्य सरकार को देखना है. इस बारे में जिला कुछ नहीं कर सकती. उद्यान पालन दफ्तर के जिला अधिकारी प्रियरंजन सान्निग्राही ने बताया कि इस साल मालदा में साढ़े चार लाख मेट्रिक टन आम का उत्पादन होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें