मालदा: एक कांग्रेस समर्थक पर हमला करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. चंडीपुर ग्राम पंचायत के भानु सरकार टोला गांव में यह घटना घटी है. अक्रांत छात्र का नाम प्रणव मंडल है. उसका आरोप है कि उसे जान से मारने की कोशिश की गयी थी.
आठ लोगों के खिलाफ उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. कल रात तृणमूल उम्मीदवार व कांग्रेस उम्मीदवार दोनों ही प्रचार में उतरे थे. प्रणव के पिता कांग्रेस की ओर से प्रचार कर रहे थे.
उसी समय तृणमूल उम्मीदवार के लोगों ने उस पर हमला कर दिया. पिता को बचाने आये प्रणव पर भी हमला किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.